बारिश⛈️ के कारण पूरा नहीं हो सका पहला सेमीफाइनल पूरी,अब इस दिन होगा मैच

Khelbihar.com

मैनचेस्टर।। भारत-न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को हुआ विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बारिश के वजह से रोक दिया गया। अब मैच रिजर्व डे पर चला गया है। यानी न्यूजीलैंड बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे अपने आज के स्कोर से खेलना शुरू करेगी।

मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में खेल रोके जाने तक मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी था। कीवी टीम 46.1 ओवर्स के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाई थी। रॉस टेलर (67) और टॉम लाथम (3) क्रीज पर मौजूद थे।

लागातार बारिश और गीले मैदान की वजह से यह फैसला लिया गया कि यह मैच रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। बुधवार को न्यूजीलैंड बचे हुए 3.5 ओवर भी खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका भी मिलेगा।आपको बता दें मंगलवार रात 11.05 बजे तक मैच का डेडलाइन रखा गया था। मगर तय समय पर मैच शुरू नहीं हो पाया।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,