वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडिया टीम की घोषणा 19 जुलाई को,देखे किसे मिलेगा मौका

Khelbihar.com

पटना।। विश्व कप के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज में शुरू होगा। अगले महीने से खेले जाने वाली इस सीरीज में टी-20, वन-डे के बाद टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में शुक्रवार 19 जुलाई को इस कैरेबियाई दौरे के लिए टीम का एलान होना है।

माना जा रहा है कि इस दौरे में टीम के कई खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जाएगा। टीम मैनेजमेंट के दिमाग में अब 2020 टी-20 विश्व कप और 2023 विश्व कप चल रहा है, ऐसे में बोर्ड पुराने घोड़ों पर शायद ही दांव लगाना चाहेगा। दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही है। टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जगह को लेकर संशय बरकरार है।

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद माना जा रहा था कि धोनी संन्यास ले लेंगे। मगर, अभी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। वहीं, बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो 38 वर्षीय धोनी को संन्यास के बारे में सोचना होगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित