इंडोनेशिया ओपन: सिंधु और श्रीकांत प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

Khelbihar.com

पटना।। पांचवीं वरीय सिंधु ने ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21, 21-15, 21-15 से हराया जबकि इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे आठवें वरीय श्रीकांत ने निशिमोतो को सिर्फ 38 मिनट में 21-14, 21-13 से शिकस्त दी। ओहोरी के खिलाफ सिंधु की यह लगातार सातवीं जीत है जबकि श्रीकांत ने निशिमोतो के खिलाफ पांचवीं जीत दर्ज की। निशिमोतो ने छह मुकाबले में सिर्फ एक बार श्रीकांत को हराया है।

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट और हॉन्ग कॉन्ग की यिप पुई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना अगले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। बी साई प्रणीत हालांकि हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ 15-21 21-13 10-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

Related posts

बिलासपुर के स्पिनरों ने भिलाई पर कसा शिकंजा

रेयान मोहम्मद को एशियाई युवा शतरंज में टीम स्पर्धा का मेडल,

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।