वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप 1 अगस्त से शुरू,देखे किस तरह से होंगे मैच

Khelbihar.com

 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 1 अगस्त से शुरू हो रहीहै। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट से इसकी शुरुआत होगी। यह चैम्पियनशिप जून 2021 तक चलेगी। इस दौरान टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए चैम्पियशिप की शुरुआत की है। इसके लिए उसने डे-नाइट टेस्ट की भी शुरूकिए। भारतीय टीम चैम्पिनशिप में 6 देशों के खिलाफ खेलेगी। वह सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेगी।


आईसीसी को इस चैम्पियनशिप का आइडिया 2009 में आया। 2010 में इसे स्वीकृति दे दी गई। आईसीसी चाहतीथीकि 2013 में इसकी शुरुआत हो जाए, लेकिन तब यह टल गई। इसे 2017 में शुरू करने की योजना बनी, लेकिन दोबारा से तारीखों को बढ़ा दिया गया था।

किस टीम का किससे मुकाबला?
12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से टॉप-9 टीमें ही इस चैम्पियनशिप में खेल सकती हैं। आयरलैंड और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम प्रतिबंधित हो चुकी है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सभी टीमें 6 सीरीज खेलेंगी। इनमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी जमीन पर होंगी। एक सीरीज में कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा 5 टेस्ट खेले जा सकते हैं। लीग राउंड के खत्म होने के बाद जून 2021 में इंग्लैंड के ग्राउंड पर फाइनल खेला जाएगा।

अंक किस तरह दिए जाएंगे?
सभी सीरीज के 120 अंक होंगे। दो साल में एक टीम को ज्यादा से ज्यादा 720 अंक मिल सकते हैं। पांच टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 24 अंक होंगे। चार टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 30 अंक, तीन टेस्ट की सीरीज में एक मैच में 40 और दो टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 60 अंक दिए जाएंगे।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,