कश्‍मीर पर मोदी सरकार के फैसले से शाहिद अफरीदी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया,देखे क्या कहा

Khelbihar.com

Patna:पाकिस्‍तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जम्‍मू कश्‍मीर के विशेष राज्‍य के दर्जे को समाप्‍त करने के भारत के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र से इस मामले में दखल देने की मांग की। अफरीदी ने कहा कि कश्‍मीर के लोगों को संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए।

शाहिद अफरीदी ने इस कदम के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र पर नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र को बनाए जाने पर सवाल किया और पूछा कि क्‍या यूएन सो रहा है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘कश्‍मीरियों को संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रस्‍ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। जैसे हम सबके पास आजादी का अधिकार है वैसे ही।

अफरीदी ने कहा कि यूएन क्‍यों बनाया गया और क्‍या वह सो रहा है। कश्‍मीर में मानवता के खिलाफ जो बिना उकसावे के अपराध और दखलअंदाजी की जा रही है उसे देखना जरूरी है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति को मध्‍यस्‍थता करना चाहिए।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,