जम्‍मू-कश्‍मीर पर शाहिद अफरीदी के ट्वीट का गंभीर ने दिया करारा जवाब,

Khelbihar.com

गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी को ट्विटर पर करारा जवाब दिया है। भारतीय सरकार ने संविधान से आर्टिकल 370 हटा दिया, जिससे जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा हासिल था। इससे पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी आगबबूला हो गए और उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र व अमेरिका को इसमें हस्‍तक्षेप करने की बात कही।

अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘कश्‍मीर को संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाना चाहिए। हम सभी के प्रकार आजादी का अधिकार। संयुक्‍त राष्‍ट्र की रचना क्‍यों की गई और वह सो क्‍यों रहा है? अमानवीयता के खिलाफ कश्‍मीर में हो रहे अकारण आक्रामकता और अपराधों पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को इस मामले में जरूरी रूप से मध्‍यस्‍थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।’

अफरीदी के ट्वीट का जवाब गंभीर ने मंगलवार को दिया। उन्‍होंने अफरीदी को टैग करके ट्वीट किया, ‘शाहिद अफरीदी ने बिलकुल सही कहा। वहां अकारण आक्रामकता है। वह मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्‍हें इस मामले को उठाने के लिए शाबाशी देनी चाहिए। वह सिर्फ एक बात पर ध्‍यान दिलाना भूल गए कि यह सब पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में हो रहा है। फिक्र मत करो, जल्‍द ही इसे सुलझा लेंगे बेटा।’

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,