भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच आज गुयाना में खेला जाएगा।

Khelbihar.com

पटना.भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को गुयाना में खेला जाएगा। दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे खेलने उतरेंगी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पिछले पांच साल में 15 मैच खेले गए। इस दौरान टीम इंडिया 10 में जीती। विंडीज को 3 में सफलता मिली। एक मैच टाई रहा। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकल सका था।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में जीती है। उसे पिछली बार 27 अक्टूबर 2018 को पुणे में मिली थी। विंडीज में दोनों टीमें 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। तब भारतीय टीम को जीत मिली थी। वेस्टइंडीज को अपनी मेजबानी में भारत के खिलाफ पिछली जीत 2 जुलाई 2017 को एंटीगुआ में मिली थी।

धवन की वनडे में वापसी, राहुल चौथे नंबर पर खेल सकते हैं
वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद शिखर धवन पहली बार वनडे खेलेंगे। ऐसे में ओपनर लोकेश राहुल को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे। अगर राहुल को बाहर किया जाता है तो श्रेयस अय्यर और मनीष पांडेय में से किसी एक को चौथे नंबर पर खिलाया जा सकता है। केदार जाधव पांचवें और ऋषभ पंत छठे नंबर पर खेल सकते हैं।

कोहली रामनरेश सरवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

भारत और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में रामनरेश सरवन ने ही विंडीज के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सरवन ने 17 मैच में 700 रन बनाए। कोहली के 12 मैच में 55.60 की औसत से 556 रन हैं। ऐसे में सरवन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को 144 रन बनाने होंगे। इस मामले में 512 रन के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, कोहली विंडीज के मैदान पर भारत-वेस्टइंडीज मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। फिलहाल वे डेसमंड हेन्स के साथ 2-2 शतक की बराबरी पर हैं।

दोनों टीमें
भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैम्पबेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,