4वीं राष्ट्रीय ओलंपियाड चैम्पियशिप में सद्भावना खेल कूद अकेडमी का जलवा,

Khelbihar.com

4वीं राष्ट्रीय ओलंपियाड चैम्पियशिप जो 8 से 10 अगस्त तक शुभर्ती यूनिवर्सिटी खेल मैदान में खेले जा रहे है कब्बडी और कुश्ती और दौर में सद्भावना खेल कूद अकेडमी के खिलाड़ियो ने उम्दा प्रदर्शन कर रही है ।।

सद,भावना खेल कूद अकादमी रूपस अथमल गोला।
कुश्ती मे
1 शाध्वी सिंह चौहान 40 किलो बजन मे गोल्ड मेडल।
2 प्रियंका कुमारी 50 किलो मे गोल्ड मेडल।
3 पायल कुमारी 52 किलो मे गोल्ड मेडल ।
4 धनवंती कुमारी 53 किलो बजन मे गोल्ड मेडल ।
5 निकिता कुमारी 55 किलो बजन मे गोल्ड मेडल ।
6 रवि शंकर 80 किलो वजन मे गोल्ड मेडल जीता।

कबड्डी मे ।
7अमित कुमार सिल्वर मेडल।
8रौशन उर्फ अमन सिल्वर मेडल ।
9 विशाल कुमार सिल्वर मेडल।
10 सूरज कुमार सिल्वर।

दौर में
11 किशोर कुणाल 400 मीटर गोल्ड ।
12 ओम प्रकाश 15 मीटर सिल्वर मेडल ।
ये सभी सद,भावना खेल कूद अकादमी रूपस अथमल गोला के खिलाड़ी है ।
इसके सफलता पर ।अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह संरक्षक राणा सिंह चौहान,वरुण सिंह ,रविशंकर सिंह जहन्वी ,सभी ने शुभकामनाएं दी।सचिव सह कोच
धीरज सिंह चौहान।

कोषाध्यक्ष राणा उदय सिंह
उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह
आशीर्वाद आदरनीये गजेन्दृ दास जल्गोवींद मठधिस।एव सभी सदस्य एव शुभ चिंतक आपके आशीर्वाद का नतिजा ।आप सभी का मेरा प्रणाम व धन्यवाद।

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता