प्रदर्शनी मैच:-दुधेला क्रिकेट क्लब ने कमलपुर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया।

Khelbihar.com

खगड़िया।। सेंगर क्रिकेट एकेडमी, खगड़िया द्वारा संचालित क्रिकेट मैच समिति बाज़ार के खेल मैदान में अभ्यास क्रिकेट मैच कमलपुर क्रिकेट क्लब खगड़िया और दुधेला क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम के बीच 20 ओवर का मैच खेला गया।


कमलपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान अणुरूद्ध ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 115 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में खेलते हुए दुधेला क्रिकेट क्लब खगड़िया ने 13.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना कर इस मैच को 5 विकेट से मैच जीत लिया।


कमलपुर क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजीव राजवीर ने 15 गेंदों पर नाबाद 35 अणुरूद्ध ने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन एवं शुभम् यादव ने 18 गेंदों पर 20 रन एवं शुभम् महतो ने 11 गेंदों पर 11 रन और अमित उर्फ मोना ने 10 गेंदों पर 10 रनों योगदान दिया ।


दुधेला क्रिकेट क्लब खगड़िया की टीम ओर गेंदबाजी करते हुए नितीश जयसुर्या ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट एवं सोनू निगम ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट एवं भोला ने 3 ओवर 10 रन देकर 2 विकेट और शिवा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिया।दुधेला क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नितीश जयसुर्या ने 10 गेंदों पर नाबाद 31 रन एवं सोनु निगम ने 10 गेंद पर 22 और नितीश सक्सेना ने 14 गेंदों पर रनों योगदान दिया ।


कमलपुर क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजीव राजवीर ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट एवं अणुरूद्ध ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और संतोष ने 3.2 ओवर 25 रन देकर 1 विकेट लिया।
अम्पायर- प्रणव सेंगर और आदित्य सिंह ,स्कोरर- वैभव विशाल, इस मैच के मैन आॅफ द मैच नितीश जयसुर्या दुधेला क्रिकेट क्लब खगड़िया खिलाड़ी को दिया गया ।


मैच के दौरान सेंगर क्रिकेट एकेडमी खगड़िया के निदेशक दीपक कुमार, एवं सदस्य राजीव राजवीर, अमित यादव, अमन कुमार, नमनदीप सेंगर,किशन, जितेन्द्र, रविश राजा,
संतोष कुमार विक्रम , सुमित बाबा और बहुत संख्या में दर्शकों मौजूद थे।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में