नेशनल वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट बिहार के बोधगया में 13 अक्टूबर से

Khelbihar.com

पटना।। बोधगया में नेशनल वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट की शुरुआत 13 अक्टूबर से होने जा रही जो 22 अक्टूबर तक चलेंगी जो बोधगया के कालचक्र मैदान में अयोजित किया जायेगा।।

बिहार को मिली मेजबानी को लेकर रविवार को बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की बैठक हुई ,बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमे अरुण कुमार ओझा को आयोजक सचिव,राकेश रंजन को अध्यक्ष और कुंदन कुमार को स्वागत समिति का अध्यक्ष चुना गया।।

Logo

इसमें पूरे भारत भर के 8000 प्रतिभागियों को भाग लेने का मौका दिया जा रहा है जिसमे 20-25 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय होंगे, कुल 40 ग्रुप में पूरे खिलाड़ियो को बाट प्रतियोगिता शुरू की जाएगी।।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही नीलकंठ प्रतीक के साथ लोगो को भी लांच किया गया इस मौके पर डॉ फरासात हुसैन,डॉ ए. एन रॉय, अरुण कुमार केसरी,संजय कुमार सिंह,राकेश रंजन,अरुण कुमार ओझा,कुंदन कुमार, सुनील सौरभ, मोती करीमी,सुरेश प्रकाश सिंह,अन्य महजुड़ थे।।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित