पीडीसीए अध्यक्ष की मानसिकता ओछी है,जो अरुण सिंह को निलंबित किया:-कृष्णा पटेल

Khelbihar.com

पटना।। बिहार के क्रिकेट में शनिवार से सनसनी मची है हर कोई पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की निंदा कर रही है,ऐसे में बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमिटी के पूर्व सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर कृष्णा पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पीडीसीए के लोकप्रिय कार्यकारी सचिव व अपने जमाने के जाने-माने क्रिकेटर और बिहार क्रिकेट को जीवन प्रदान करने वाले योद्धा अरुण कुमार सिंह के निष्कासन मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा कि पीडीसीए के कागजी अध्यक्ष बाबू यह कह रहें हैं कि अरुण कुमार सिंह ने संघ विरोधी कार्य किया है और इसीलिए उन्हें पांच साल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैं पूछता हूं कि वो हमें पहले यह बता दें कि आज से कुछ महीने पहले एक न्यूज़ चैनल ने स्ट्रिंग ऑपरेशन के माध्यम से जिन लोगों के काले कारनामों को उजागर किया जिसे पूरे देश ने देखा है और जिन-जिन लोगों का नाम इन्हीं लोगों के व्यक्तियों ने लिया और जिन पर गांधी मैदान थाना में एफआईआर दर्ज है उससे बिहार क्रिकेट संघ की प्रतिष्ठा बढ़ी है क्या। उनके खिलाफ इस कागजी बाबू ने कभी आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि यहां पर कहावतें फिट बैठती है “बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय! जो घर देखा आपना मुझसे बुरा ना कोय।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा कि कागजी बाबू आप में अगर संघ की प्रतिष्ठा बचाने और बढ़ाने कि चिंता है तो जिन-जिन लोगों पर दाग के धब्बे लगे हुए हैं पहले उनके खिलाफ तो आवाज उठाओ तो जाने और आप लोग तो ‘अपना मुहँ मिया मिठ्ठू’ बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जब बीसीसीआई के सीओए साहब ने बीसीए को खारिज कर दिया है और बीसीए के दोनों गुटों को सक्षम न्यायालय से अपने पक्ष में आदेश लाकर जमा करने को कहा है और साथ में बीसीए संविधान को बजाप्ता रजिस्टर्ड कराने को कहा गया है तो भी आप लोगों को अभी तक होश नहीं आया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा कि अरुण कुमार सिंह ने बिहार क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता और सत्य को कोई झुठला नहीं सकता मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत