विजय हज़ारे टीम के चयन के लिए निर्णय लेने में अभी वक्त लगेगा : जिशानुल यकीन

Khelbihar.com

पटना : निर्णय लेने में अभी वक्त लगेगा . ये बातें विजय हजारे की टीम चुनने के लिए हो रहे ट्रायल के दुसरे दिन के समाप्ति के बाद वरीय चयन समिति के चेयरमैन जिशानुल यकीन ने कही. यह ट्रायल जगजीवन स्टेडियम में हो रहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिशानुल ने बताया की ट्रायल के दुसरे दिन उन खिलाडियों का फिजिकल कराया गया , जिनका  पहले दिन के ट्रायल में गेंदबाजी और बल्लेबाजी की परख की गयी थी . दुसरे दिन उन सभी खिलाडियों का जिन्होंने बीते वर्ष बिहार का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई के मैचों में किया था , उन सभी के गेंदबाजी और बल्लेबाजी की परख की गयी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ट्रायल के आगामी रुपरेखा पर बोलते हुए जिशानुल ने कहा की ट्रायल में आए सभी खिलाडियों को प्राथमिक स्तर पर देखा गया , लेकिन किसी भी निर्णय पर पहुँचने में अभी वक्त लगेगा . तीसरे दिन से ट्रायल में  एडभांस प्रक्रिया को अपनाया जायेगा.

ट्रायल में शॉर्ट खेलते हुए ख़िलाडी

आज के ट्रायल में चेयरमैन  जिशानुल यकीन के अलावा चयन समिति के सदस्य संजीव कुमार बाबा , सिनियर टीम के कोच निखलेश रंजन , सहायक कोच धीरज कुमार , बीसीए के फिजियो डा रवि गोस्वामी , ट्रेनर गोपाल कुमार मुख्य रूप से खिलाडियों की परख की. रणजीत बादल साह ट्रायल के समन्वयक के रूप में उपस्थित रह कर सहयोग करते रहे. गुरुवार को ट्रायल 9.30 बजे प्रारंभ होगा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत