बिहार क्रिकेट:-जिला लीग मैच खेलवाने के लिए खिलाड़ियो से लुटे जा रहे है 5000₹ रुपये,

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट में एक बार फिर खिलाड़ियो से जिला क्रिकेट लीग खेलाने के नाम पर पैसा लुटा जा रहा है, एक खिलाड़ी से 5000 रुपए क्लब बाले लीग खिलाने के नाम पर ठग रही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अरवल के एक क्लब खिलाड़ी ने खेलबिहार को फ़ोन पर बताया दी कि अरवल जिला लीग में हम 3 साल से खेल रहे है एक ही क्लब से और हर साल 5000 रुपए लीग के नाम पर हमारे क्लब वाले लेते है, पूछने पर वह कहता है कि यह पैसा प्लयेर के रजिस्ट्रेशन करबाने के लिए लिया जाता है बीसीए से।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि बीसीए से रजिस्ट्रेशन नही बल्कि जिला संघ से रजिस्ट्रेशन करबना होता है खिलाड़ियो और क्लब का,पटना जिला क्रिकेट लीग में रजिस्ट्रेशन के फीस जो क्लब रजिस्ट्रेशन का है वह 2000 रुपये है(21जुलाई को प्रेस में दिए गए न्यूज़ के अनुसार) और कही तो एक खिलाड़ी से ही लीग के नाम पर 5000 रुपये लिया जा रहा है।।

बिहार में पैसे का खेल अभी भी खत्म नही हुआ है,खिलाड़ियो को अभी भी लुटा जा रहा है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।