स्पेन ने अर्जेंटीना को हराकर दूसरी बार फीबा बास्केटबाल वर्ल्ड कप जीता

Khelbihar.com

स्पेन ने अर्जेंटीना को हराकर फीबा बास्केटबाल वर्ल्ड कप जीत लिया। चीन की राजधानी बीजिंग में खेले गए फाइनल में स्पेन की टीम ने 95-75 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। वह 13 साल बाद चैम्पियन बना। पिछली बार जापान में उसने यह खिताब जीता था। स्पेन 2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाला पांचवां देश बना।

स्पेन के लिए रिकी रुबियो ने सबसे अधिक 20 अंक जुटाए। वहीं, मार्क गासोल ने 14 अंक, 7 रीबाउंड और 7 असिस्ट किए। गासोल और रुडी फर्नांदेज ने खिलाड़ी के तौर पर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता। दोनों 2006 में चैम्पियन बनने वाली टीम में भी शामिल थे।


अर्जेंटीना की टीम 2002 के बाद पहली बार फाइनल खेली। तब उसे युगोस्लाविया ने हराया था। अर्जेंटीना पिछली बार 1950 में चैम्पियन बना था। दूसरी ओर, तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में फ्रांस ने आस्ट्रेलिया को 67-59 से हराकर लगातार दूसरी बार तीसरा स्थान हासिल किया। 2014 में भी यह टीम तीसरे स्थान पर रही थी।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,