चुनाव:-बीसीए(जगन्नाथ सिंह गुट)ने आयोग पदाधिकारी को लेकर सुपरवाइजर कमिटी के चेयरमैन को लिखा पत्र,

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में होने जा रहे चुनाव को लेकर बीसीए(जगन्नाथ सिंह गुट )ने बीसीसीआई के द्वारा नियुक्त बिहार में सुपरवाइजर कमिटी के चेयरमैन आलोक कुमार को बिहार क्रिकेट संघ में होने वाले चुनाव में आयोग हो चुके पदाधिकारी को चुनाव में भाग नही लेने देने की सिफारिश की है।।

आपको बता दे कि बीसीसीआई के सीईओ विनोद रॉय ने सोमवार 16 नवंबर को एक एडवाइजरी जारी किया है की जो भी लोग क्रिकेट संघ में पिछले छ: वर्षों से जुड़े है या जिनका इस वर्ष छ: वर्ष का कार्याकाल हो रहा है वो अब चुनाव नही लड़ सकते।।यह अधिकारी किसी भी संघ में जुड़कर नही रह सकते है चाहे जिला संघ, राज संघ या बीसीसीआई मे ही क्युं न हो ये नियम हर स्तर पर लागू होगा।

इसी एडवाइजरी को बिहार में बीसीए में भी लागू करने का अनुरोध बीसीए (जगन्नाथ सिंह गुट ) ने बीसीसीआई से भेजे गये सुपरवाइजरी कमिटी के चेयरमैन श्री अलोक कुमार जी से की है।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को