कटिहार जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा सम्पन्न,लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय

Khelbihar.com

Katihar::कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा आज चैंम्बर भवन में आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में पिछले सत्र की उपलाधियों पर चर्चा करते हुए बताया की जिला क्रिकेट लीग, हेमन ट्रॉफी जोनल मैच, जोनल फाइनल, अंडर 23 का पूर्वी जोन सहित कई आयोजन ने कटिहार जिला क्रिकेट को एक नई ऊँचाई प्रदान की है।

वही अंडर 16 में राज्य टीम में चयन हो कर राजशेखर आज़ाद ने जिले का मान बढ़ाया है। साथ ही बीसीसीआई द्वारा आयोजित कोच लेबेल A की परीक्षा पास कर हर्षवर्धन ने जिले के क्रिकेटरो में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
अध्यक्षीय भाषण के बाद एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने पिछले वर्ष का लेखा बजट आमसभा पटल पर रखा किसे सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया। साथ ही आने वाले सत्र का प्रस्तवित बजट भी पटल पर रखा गया।


अन्य विषयो पर चर्चा करते हुए आमसभा ने एथिक्स ऑफिसर एवं सीईओ के दो नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इस सभा एसोसिएशन कार्यकरणी के सदस्य रितेश कुमार, संजीव सिंह, मनीष कुमार, तौसीफ अख्तर के अलावा पंजीकृत सभी क्लबो के अध्यक्ष, सचिव एवं उपसमितियों से अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्तिथ रहे।

जिनमे प्रमुख है नैयर मसूद खान, सुजीत कुमार, जयंत मल्लिक, शशि सिंह, विशाल यादव, दीपक कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, राकेश सिंह, अंकित भाष्कर, रमेश महतो, नसीम अख्तर, किशोर कुणाल, संतोष सिंह, गुलाम हैदर, बुदूल सिंह, वजाहत अली, राजकुमार भगत, आसिफ चांद, सैयद असद, विभूति कुमार झा, रिजवान काज़मी, बिनय झा, पप्पू, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, शाहिद अहमद, दिग्विजय सिंह, सुदर्शन झा, मतीन इकबाल, राजू दास, फैजान मंजर, कासिफ खान, धीरज प्रसून, अतिकुजम चांद, राजू रविदास, नीरज कुमार, अंजनी कुमार झा, अविनाश सिन्हा आदि उपस्तिथ रहे।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।