आईसीसी के 3साल में विश्व कप करबाने के प्रस्ताव पर देखे दादा ने क्या कहा

Khelbihar.com

Patna:बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट विश्व कप को हर तीन साल में करवाने के आईसीसी के विचार पर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने कहा है कि ऐसा फैसला करने से पहले सचेत रहना होगा. गांगुली ने कहा कि कई बार जिंदगी में कम ही ज्यादा होता है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के कार्यालय में कहा, ‘‘ कई बार जिंदगी में कम ही अधिक होता है. ऐसे में हमें कुछ भी फैसले करने से पहले सचेत रहना होगा. फुटबाल विश्व कप का आयोजन हर चार साल में होता है जहां उसकी दीवानगी देखते ही बनती है.’’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ इस बारे में फैसला आईसीसी को करना है. मैं अभी इस पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हू. जब मैं इस चर्चा का हिस्सा बनूंगा तब इस बारे में बात करूंगा.’’ सौरव गांगुली का उनका 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है.

बता दें कि आईसीसी के नए प्रस्ताव में टी20 विश्व कप हर साल और 50 ओवरों का विश्व कप तीन साल में एक बार कराने की पेशकश है. क्रिकेट विश्व कप का पहला आयोजन 1975 में हुआ था, जिसके बाद आमतौर पर हर चार साल में इसका आयोजन होता है. हालांकि 1992 में यह पांच साल और 1999 में तीन साल के अंतराल पर हुआ था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के सिरमौर बनने पर बीसीए की बधाई।