विजय मर्चेंट U-16: बिहार पहले दिन बंगाल के खिलाफ अच्छी इस्तिथि में,अनिमेष का अर्दश्तक

Khelbihar.com

पटना : बीसीसीआई द्वारा घरेलू मैचों की श्रृंखला में सत्र 2019-20 का पहला मैच, बिहार और बंगाल के बीच उर्जा स्टेडियम में 17 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ . इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हुए पांच विकेट पर 159 का स्कोर खड़ा किया किया .

 बिहार की और से बल्लेबाजी करते हुए  यश राज 20, राजपाल 44, सौरव 9 रन , भास्वान 5 , हर्षित 10 रन पर आउट हुए. पहले दिन के मैच समाप्त होने के वक्त अनिमेष ने 219 गेंद खेलकर शानदार 51 रन बनाकर और अभिषेक 94 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद है. कल मैच का दूसरा दिन है .

इस मैच की शुरुआत में जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने दोनों टीमों के खिलाडियों के सदस्यों और मैच के अधिकारीयों से हाथ मिला कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया . इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार , जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , सोना सिंह , ओम प्रकाश तिवारी सहित खगड़िया जिला संघ के संयुक्त सचिव युगल किशोर , समस्तीपुर जिला संघ के सचिव सोनू झा , वैशाली जिला संघ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला , सचिव परमेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे .

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक