अंडर-23 वनडे क्रिकेट:-बिहार के शकिबुल गनी का शानदार शतक 146 रन,बिहार 287/6

Khelbihar.com

पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट जो ओडिशा के कटक में शुरू हुई ,बिहार का पहला मैच पांडुचेरी से है जिसमे बिहार के बल्लेबाज सकीबुल गनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 146 रन ठोक दिए।

ओडीसा के कटक में आयोजित हुई अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 287 रन 6 विकेट खो कर बना ली है,जिसमे शकिबुल गनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139 बॉल खेल कर 146 रन बनाए, उसके अलावा केशव 2 रन, विपिन कुमार 34 रन,हर्ष सिन्हा 22 रन, सचिन कुमार सिंह 49 रन,हार्दयनन्द 20 रन और प्रशांत कुमार ने 3 रन का योगदान किया।।

पुडुचेरी के सामने बिहार ने 288 रनों का लक्ष्य रखा है जिसमे पुडुचेरी की टीम खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 75 रन 1 विकेट के नुकसान पर खेल रही है:-

लाइव स्कोर के लिए लाइक कर जुड़े हमारे फेसबुक पेज khelbihar.com को , क्लिक करे:-फेसबुक पेज खेलबिहार

Related posts

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को

अंगिका जोन अंडर -19: जमुई और बेगूसराय का मुकाबला ड्रॉ, जुमाई को 3 व बेगूसराय को 1 अंक

पटना जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज 5 मई से