विजय मर्चेन्ट अंडर-16:-बिहार की लगातार दूसरी जीत,बधाई

Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार अंडर-16 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बिहार ने त्रिपुरा को 9 विकेट से हराया इस मैच से पहले अपने घर पटना के उर्जा स्टेडियम में ओडीसा के खिलाफ भी बिहार ने शानदार जीत दर्ज की थी।

इससे पहले बिहार ने पहली पारी में 302 रन और दूसरी पारी में 1 विकेट पर 51 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।। बिहार के गेंदबाजों ने त्रिपुरा की पहली पारी में 184 रन और दूसरी पारी में 165 रन पर ढेर कर दिया जिससे बिहार को जीत के लिए त्रिपुरा से 48 रनों का लक्ष्य मिला था

मैच के तीसरे और आखरी दिन बिहार ने 8 विकेट पर 296 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 6 रन जोड़कर पूरी टीम 302 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद अभिषेक आनंद और आदित्य राज ने मिल कर त्रिपुरा की पारी को 165 रनों पर समेट दिया। नवरुण ने 37, सयान ने 13, दुर्लभ ने 13, दिपांतु ने 39, अब्दुल ने 24 रन बनाये।

बिहार की ओर से अभिषेक आनंद ने 12 रन देकर 5, आदित्य राज ने 54 रन देकर 4 और राजपाल चौधरी ने 26 रन देकर 1 विकेट लिए।।बिहार को जीत के लिए 48 रनों का लक्ष्य इस लक्ष्य को बिहार ने 12.1 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। यशराज सिंह ने नाबाद 21 रन और अभिषेक आनंद ने नाबाद 17 रन बनाये। राजपाल चौधरी ने 8 रन बनाये।

इस मैच में कप्तान आदित्य राज, हर्षित आनंद, अभिषेक आनंद ने शानदार खेल का दिखाया। आदित्य राज ने एक पारी में 7 तथा दूसरे में 4 विकेट सहित कुल 11 विकेट लिए। हर्षित आनंद ने बिहार के लिए शानदार शतक 102 रनों की शानदार खेली जिससे बिहार को मजबूत बढ़त मिला और अभिषेक आनंद ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर जिससे त्रिपुरा की टीम बढ़ी बढ़त नही ले सकी।।

इस जीत पर बिहार के खेल जगत ने बिहार अंडर-16 टीम तथा कोच को दी बधाई,

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक