विजय मर्चेंट U-16: पहली पारी झारखंड ने बनाया बिहार पर 173 रनों की बढ़त,

Khelbihar.com

पटना : स्थानीय उर्जा स्टेडियम में विजय मर्चेंट U-16 टुर्नामेंट के अंतिम मैच में बिहार और झारखण्ड के बीच चल रहे मैच में झारखण्ड की टीम पहली पारी में 321रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पहली पारी में बिहार से 173 रन का लीड प्राप्त किया. दुसरे दिन के खेल समाप्त होने वक्त बिहार दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 28 रन बनाकर खेल रही है. बिहार के एक खिलाडी ओमजी राज 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गया.

झारखण्ड की टीम पहले दिन के 57 रन पर एक विकेट से आगे खेलना प्रारंभ किया , और शिखर मोहन के 127 रन के बदौलत झारखण्ड की टीम नौ विकेट पर 321 का स्कोर खड़ा किया. झारखण्ड की ओर से कुमार सुवर्ण 51 रन , हर्ष देव गौतम 37 रन, रिशु चौहान 41 रन , अंकित सिंह 23 रन , अभिनव और हिमांशु 5- 5 रन , शाहीब 6 रन, अंशु 8 रन और गोल्डी शर्मा एक रन (नॉट आउट) बनाये.

बिहार की ओर बादल और  अभिषेक ने  2-2 विकेट, वाशुदेव, रौशन, आदित्या और राजपाल ने एक एक विकेट लिया.

दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम  दूसरी पारी में 28 रन बनाकर खेल रही है. बिहार  ओर से यशराज ने 3, राजपाल एक रन बनाकर खेल रहे है. बिहार के एक खिलाडी ओमजी राज 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गया. कल मैच का अंतिम दिन है.

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक