बिहार अंडर-23 के खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह की जन्म प्रमाणपत्र की बीसीसीआई कर रही है जाँच?देखे क्यो

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट टीम के एक और ख़िलाडी बीसीसीआई के नजर में तब आ गया है जब उसकी जन्म प्रमाणपत्र की जांच की गई,और पाया गया कि उसके द्वारा बीसीसीआई को दिए गए जन्म प्रमाणपत्र के अलावे वह ख़िलाडी एक बार पहले अलग जन्म प्रमाणपत्र बीसीसीआई को भेजा था।

वर्तमान बिहार अंडर-23 के प्रशांत कुमार सिंह को बीसीसीआई के द्वारा रोक दिया गया है. बीसीसीआई के द्वारा बीसीए को भेजे मेल में कहा गया है कि प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा एस जी एफ वाई और बीसीसीआई में दो अलग अलग जन्म तिथि से टुर्नामेंट खेलने का मामला उजागर हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है,

आपको बता दे कि बीसीसीआई ने इससे पहले भी बिहार के खिलाड़ियो को जन्म प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ के कारण बैन कर चुका है।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को