अररिया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा संपन्न,जिला लीग का रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर से,

Khelbihar.Com

अररिया।।अररिया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री परवेज आलम ने की अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने पिछले साल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि पिछले वर्ष जिला क्रिकेट लीग का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और 60 से ज्यादा मैच कराए गए।

साथ ही अररिया जिला से 3 अंपायरों ने बीसीए के द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर राज्य स्तरीय अंपायर बने अध्यक्षीय भाषण के पश्चात एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता ने पिछले साल का आय व्यय का ब्यौरा आम सभा के पटल पर रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया साथ ही नए सत्र का अनुमोदित बजट भी पटल पर रखा,

जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल के द्वारा अन्य विषय पर चर्चा की गई जिसे पर सर्वसम्मति से पारित किया गया कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा आने वाले सत्र के लिए जिला क्रिकेट लीग की रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी गई,

दिनांक 12 नवंबर 2019 से 23 नवंबर 2019 तक जिला क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले सभी क्लबों को रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा जिला क्रिकेट लीग मैच के लिए दो कमेटी का भी गठन किया गया है जो टूर्नामेंट कमेटी, और टेक्निकल कमिटी होगी जिनका काम जिला क्रिकेट लीग मैच का सफलतापूर्वक संचालन करना होगा,

इस अवसर पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, उपाध्यक्ष मनोज बडेढ़िया, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, संयुक्त सचिव आनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, राज्य स्तरीय अंपायर बासु दा, अजय सेन गुप्ता, गोपेश सिन्हा, सचिन दुग्गर, विजय श्रीवास्तव, रविशंकर दास, नितेश कुमार झा, अनिल राठौड़, तनवीर आलम, अशोक मिश्रा, करनवीर भारत, शादाब आलम, सुदर्शन झा, विक्की, सुधीर, तथा जिला के विभिन्न क्लब के अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी मौजूद थे

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक