जगन्नाथ सिंह ने बिहार क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा पत्र,देखें ख़बर

Khelbihar.com

Patna। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन जगन्नाथ सिंह गुट के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र लिखा है और कहा है कि वे ‘बीसीसीआई के महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन सबा करीम के आदेश के अनुसार राज्य क्रिकेट में हो रही गैरकानूनी और गलत गतिविधियों’ पर ध्यान दें उनका निराकरण करें।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी ख़बर के अनुसार
जगन्नाथ सिंह ने कहा है कि करीम बीसीए में रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाले तबके के हितों को बचा रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष को लिखे पत्र में सीओए को पूर्व में लिखे कई ई-मेल का जिक्र भी किया है जिसमें उन्होंने बीसीए की प्रशासन व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने गांगुली से अपील करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को नए तरीके से देखें और इसके संबंध में जरूरी फैसला लें। जगन्नाथ ने इससे पहले बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी, सीओए और करीम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश को न मानने के आरोप में अवमानना का केस दायर किया था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जगन्नाथ सिंह ने इससे पहले सीओए को लिखा था कि बिहार में कुछ भी नहीं बदला है और गोपाल बोहरा तथा रविशंकर प्रसाद सिंह नेतृत्व वाली डिसक्वालिफाइड कमेटी बीसीसीआई संबंधी मामलों में दखल दे रही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब