SGFI टूर्नामेंट के लिए पटना जिला अंडर-14,17,19 टीम घोषित,देखे नाम

Khelbihar.com

पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के वार्षिक खेल पंचांग के आलोक में आयोजित बिहार राज्य अंतर जिला अंडर 14, 17 एवं अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु पटना जिला टीम की घोषणा जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया।

उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं की संस्तृति पर टीम घोषित की गयी। अंडर 14 का आयोजन मधेपुरा में, अंडर 17 का भागलपुर में और अंडर 19 टूर्नामेंट का आयोजन पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) में होना तय है। सभी चयनित खिलाड़ी 17 नवम्बर को प्रात: आठ बजे पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग के मैदान पर रिपोर्ट करेंगे। खिलाडिय़ों को रिपोर्ट प्रशिक्षक को करना है।

चयनित टीमें-बालक अंडर 14 : हर्ष राज, धनंजय कुमार सिंह, पार्थ, कुमार शुभम, रवि शंकर, सूरज कुमार, शुभम दुबे, राजवीर शुक्ला, ऋषभ कुमार, साहिल सिंह, शानू साह, लवन्या राज, आदिल राजा, ध्रुव ध्वज, आर्यन कुमार, शिवम, कोच-रणविजय।


अंडर 17 : सचिन कुमार (कप्तान), विराट पांडेय (उपकप्तान), हर नंद, सौर्यप्रकाश चौधरी, निखिल कुमार सिंह, मो. फैजल जावेद, अमन गोस्वामी, रवि कुमार सिंह, अनिस रंजन शर्मा, तौफिक अंसारी, समीर अहमद, सत्यम देव, रवि कुमार, अमित कुमार, कनिष्क राज, कोच-रुपक कुमार।


अंडर 19 : बलजीत सिंह बिहारी, श्लोक, राहुल रतन, रोहित द्रविड़, नवेद मल्लिक, साहिल कुमार, अमन आनंद, उदय कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार गुप्ता, प्रदोम कुमार, सूरज आर्या, आकाश वर्मा, उत्कर्ष किशोर, अमन सोनी, ऋषिकेश भट्टï, कोच-नितेश कुमार।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।