SGFI अंडर-19:-बेगुसराय,सारण ने बड़ी जीत दर्ज की,जहानाबाद को वॉक ओवर मिला।

Khelbihar.com

Motihari: कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार, खेल प्राधिकरण पटना,ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन पू.चम्पारण के तत्वधान में स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रहे SGFI अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्राउंड-1 के पहले सत्र में खेले गए मैच में एकतरफा मुकाबले में बेगुसराय ने किशनगंज को 79 रन से हरा दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस जितने के बाद पहले खेलते हुए बेगुसराय की टीम ने थोड़े बिलम्ब से शुरू मैच में निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया,जिसमेमैन ऑफ द मैच प्रिंस 59(35),अभिषेक 32(24) ने तेजतर्रार पारी खेली।किशनगंज के तरफ से गेंदबाजी में मुबारक और तोहिद ने 2-2 विकेट लिए।एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और बेगुसराय के गेंदबाज सचिन (3विकेट) दस्तगीर (2 विकेट) के सामने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 67 रन ही बना सकी।किशनगंज के तरफ से देव ने नाबाद 21और सरीफ ने 19 रन बनाए।मैच में अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल ग्रेड के लेवल के वेदप्रकाश(पू.च.) और राजेश कुमार यादव(गोपालगंज) ने निभाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ग्राउंड-2 के पहले सत्र के मैच में भी मुकाबला एकतरफा रहा जिसमे सारण ने मधुबनी को 59 रन से पराजित कर दिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सारण की टीम ने वैभव के 34,सौरभ के 25 और अमित के 21 रन के पारी के बदौलत 20 ओवर में 152/9 का स्कोर बनाया।मधुबनी के तरफ से नरेश ने 4,छोटू ने 3 और सुमन पांडेय ने 2 विकेट लिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम शुरू से ही दबाव में रही और 19 वे ओवर में 93 रन पर सिमट गई,जिसमे सुमन ने 29,सुभम ने 18 और प्रीतम ने 16 रन का योगदान दिया।सारण के तरफ से गेंदबाजी में मैन ऑफ द मैच अनुप ने 4,मो.साबित ने 2 और मनीष ने 2 विकेट चटकाए।मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के मो.कुदुस(पू.च.) और जीतेन्द्र राय(वैशाली) ने निभाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ग्राउंड-2 के दूसरे सत्र के मैच में समय पर कटिहार की टीम टर्न अप नही हो पाई,जिसके चलते स्टेट पैनल ग्रेड ए लेवल के अम्पायर राजीव कमल मिश्रा(बक्सर) और राजेश कुमार यादव(गोपालगंज) ने जहानाबाद को वॉक ओवर दे दिया।ज्ञात हो कि सभी मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के द्वारा दिया जा रहा हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर गुलाब खान सहित जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।इस आयोजन को सफल बनाने में जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी सह सीनियर क्रिकेट टीम पू.च. के भूतपूर्व कप्तान राशिद जमाल खान,मनोज कुमार, हीरालाल प्रसाद,अरविंद कुमार, सुजाता कुमारी,संजय वर्मा, पंकज वर्मा, राजीव कुमार, हरेन्द्र कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता