जिला विवाद सुलझाने पर कृष्णा पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर बीसीए अध्यक्ष को दी बधाई।

Khelbihar.com

Patna: कृष्णा पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर बीसीए अध्यक्ष को दी बधाई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मीडिया कमेटी के सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल द्वारा उठाई गई मांग जिला विवादों के कारण खिलाड़ियों में ऊहापोह की स्थिति बीसीए अध्यक्ष करे निर्णय पर ठोस कार्रवाई किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कृष्णा पटेल ने बीसीए के प्रतिष्ठित अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

और कहा की अध्यक्ष महोदय द्वारा की गई यह ठोस कार्रवाई सराहनीय है एक जिला, एक यूनिट का यह फैसला उनकी प्रतिष्ठा और छवि के अनुरूप है क्योंकि लंबे समय से कई जिला पदाधिकारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और धीरे-धीरे हर जिला में इसी प्रकार का माहौल बिगाड़ा जा रहा था जिसके कारण खिलाड़ियों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी क्योंकि एक जिले में दो- दो यूनिट अपनी-अपनी दावा को मजबूत स्थिति में बता रहे थे .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

और एक दूसरे को अवैध बता रहे थे जिसके कारण खिलाड़ी असमंजस की स्थिति में थे कि आखिर किस गुट के द्वारा कराए जाए जा रहे जिला क्रिकेट लीग मैच में खेलना उचित होगा जिससे मेरा भविष्य बने और जिला टीम का हिस्सा बन सकूं इन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए जिस प्रकार का निर्णय बीसीए के माननीय प्रतिष्ठित अध्यक्ष महोदय ने लिया है वह खेल और खिलाड़ियों के हित में है इस फैसले से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही साथ जिला संघ के पदाधिकारीगण भी अपने-आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्योंकि जिन जिला संघ के पदाधिकारियों को बीसीए चुनाव में वोटिंग करने का अधिकार प्राप्त था और वोटिंग भी किया उन्हें ही दरकिनार किया जा रहा था यह फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश को सम्मान करने वाली और बिहार क्रिकेट को विकास मार्ग पर ले जाने वाली है इस फैसले को मैं सम्मान करता हूँ और पुनः बीसीए के माननीय प्रतिष्ठित अध्यक्ष महोदय के प्रति कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ !


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत

भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का खिताब ए.सी.सी. जगदीशपुर ने जीता |

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को