एमयू इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट:-गया कॉलेज गया और मिर्जा गालिब कॉलेज गया फ़ाइनल में,

Khelbihar.com

Gaya:गया कॉलेज खेल परिसर में मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया पहला सेमीफाइनल मुकाबल मिर्जा गालिब कॉलेज गया और एसएस कॉलेज जहानाबाद के बीच हुआ .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जा गालिब कॉलेज ने 228/4 ,20ओवर बनाएं दूसरे बल्लेबाजी करते हुऐ एसएस सिंहा कॉलेज जहानाबाद ने 59/10 इस तरह या मैच में मिर्जा गालिब कॉलेज ने 168 रनों से जीत लिया .

दूसरे सेमीफाइनल में गया कॉलेज गया और एसएन सिंहा कॉलेज औरंगाबाद के बीच हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए गया कॉलेज ने 149 /8 बनाएं शिवम दीप 30 रन बनाएं ताबिश मासूम ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया और दूसरे बल्लेबाजी करते हुए एसएन सिंहा कॉलेज औरंगाबाद ने 119/6 बनाए शुभल कुमार ने 51 रनों की पारी खेली।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस तरह गया कॉलेज गया 30 रनों से विजय प्राप्त की कल का फाइनल मुकाबला गया कॉलेज गया और मिर्जा गालिब कॉलेज गया के बीच खेला जाएगा इस अवसर पर गया कॉलेज के प्राचार्यो डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा , खेल कूद अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार, नीरज कुमार, अंजनी कुमार, विश्वजीत कुमार, रजनीकांत, अमरजीत कुमार, गौरव कुमार, अश्वनी कुमार, विशाल कुमार ने अहम भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल में गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, विनय कुमार, मनोज कुमार, कमल किशोर, दीपक कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी