लखीसराय लीग:-पीएमसीसी लखीसराय ने आरसीसी कजरा को 3 विकेट से हराया।

Khelbihar.com

Lakhisrai:आज का मैच पीएमसीसी लखीसराय और आरसीसी कजरा के बीच खेला गया। लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया और आरसीसी कजरा ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 34.4 ओवर में 206 रन पे सिमट गई। कजरा की और से निक्कू ने शानदार 60 बॉल खेलकर 101 रन बनाए जिसमे 13 चौका और 06 छक्का सामिल था और दीपक ने 57 बॉल खेलकर 34 रन बनाए जिसमे 01 चौका और 01 छक्का सामिल था और सतीश कुमार 27 बॉल खेलकर 21 रन बनाए जिसमे 03 चौका और और 01 छक्का सामिल था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लखीसराय की और से गेंदबजी करते हुए मोहित ने 07 ओवर में 44 रन देकर 04 विवकेट लिए और कुमार गौरव ने 06.4 ओवर में 01 मेडन 13 रन देकर 02 विकेट लिए और नागेस्वर ने 07 ओवर में 02 मेडन 48 रन देकर 02 विकेट लिए। और पीएमसीसी लखीसराय को 207 रनो का लक्ष्य दिया। लखीसराय की और से आशीष रंजन ने 58 बॉल खेलकर 73 रन बनाए जिसमे 09 छक्का और 03 चौका सामिल था और आंनद कुमार ने 49 बॉल खेलकर 46 रन बनाए जिसमे 04 चौका और 02 छक्का सामिल था।और ज्ञान प्रकाश ने 28 बॉल खेलकर 17 रन बनाए जिसमे 01 चौका सामिल था


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस तरह से लखिसराय ने इस लक्ष्य को 32.4 ओवर में 03 विकेट से हासिल कर लिया ।आरसीसी कजरा की और गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 07 ओवर में 02 मेडन 19 रन देकर 02 विकेट लिए और नीलेश कुमार ने 04 ओवर में 19 रन देकर 02 विकेट लिए और अजित कुमार 06 ओवर में 27 रन देकर 01 विकेट लिए। इस तरह से पीएमसीसी लखिसराय ने आरसीसी कजरा को 03 विकेट से पराजित किया और इस मैच के मैन आफ द मैच आशिष रंजन को दिया गया ।और इस मैच के निर्णायक कन्हैया कुमार और अमन कुमार स्कोर्रर सत्यम कुमार की अहम भूमिका रही।और कल का मैच पीरी बाजार और मैदनीचौकी के बीच खेला जाएगा।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत