कूच बिहार:-80रनों पर सिमटी गोवा की पहली पारी,बिहार की अच्छी शुरुआत।

Khelbihar.com

 पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित कूच बिहार U-19  टुर्नामेंट  में बिहार और गोवा के बीच उर्जा स्टेडियम में चल रहे  मैच में सूरज राठौड़ के पांच विकेट और सूरज कश्यप के दो विकेट के बदौलत गोवा की पूरी टीम 80 रन बनाकर आल आउट हो गयी. पहले दिन का मैच समाप्त होने तक बिहार टीम विना कोई विकेट खोये 58  रन बनाकर खेल रही है.  


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया. गोवा की पूरी टीम 80 रन बनाकर आल आउट हो गयी. गोवा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गुरेश 5, शुभम 6, राहुल मेहता 26, कौशल 16, कौशल सिंह शून्य , आयुष 12, मोहित 4, पियूष 5, रुथ्विक , हर्ष और शुभम ने शून्य रन का योगदान दिया. बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज राठौड़ ने पांच , सूरज कश्यप और परमजीत ने ने दो-दो तथा अनुज राज ने एक विकेट लिया . गोवा की टीम पहली पारी महज 44 ओवर में आल आउट हो गयी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

  पहली पारी में खेलने उतरी बिहार की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक विना विकेट खोये  58  रन बनाकर खेल रही है. बिहार की ओर से पियूष 41 और सरमन निग्रोध 17  रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे.   

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी