कटिहार लीग:-सूरज शर्मा के नाबाद शतक से कटिहार स्पोर्टिंग क्लब 126 रनों से जीती।

Khelbihar.com

Katihar:स्व.रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए सत्र 2019-20 के आज का मैच कटिहार स्पोर्टिंग क्लब बनाम डिविज़नल रेलवे स्पोर्ट्स क्लब कटिहार के बिच खेला गया जिसमे रेलवे के कप्तान सी.एन.झा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने 280/3 रनो का विशाल स्कोर बनाया,कप्तान सूरज शर्मा ने नाबाद शतक 104 रन बनाये,खालिद आलम ने 56 रन बनाये,युवा बल्लेबाज अनुभव सेनगुप्ता ने शानदार 36 रन बनाये,जबकी आकाश सिंह ने आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 64 रन बनाए, जबकी गेंदबाजी में रेलवे की ओर से ,संतोष सिंह ने 48/1 विकेट लिए,सी.एन.झा ने 73/1 विकेट लिए,दिलीप साहनी ने 75/1 विकेट लिए


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डिविज़नल रेलवे स्पोर्ट्स क्लब कटिहार ने 154/9 रन बनाए !इस तरह कटिहार स्पोर्टिंग ने 126 रनो के विशाल अन्तर से मैच जीत कर 2 अंक प्राप्त किये ,नीलेश सिंह ने 36 रन बनाये,रवि शंकर दास ने 26 रन बनाये,आनंद छेत्री ने 32 रन बनाये,विक्रम सिंह 19 नाबाद रन बनाए.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि गेंदबाजी में कटिहार स्पोर्टिंग की ओर से किशुन कुमार ने 25/2 विकेट लिये,आकाश सिंह ने 18/2 विकेट लिए,खालिद आलम ने 14/2 विकेट लिए,जबकी राजीव, कमल कुणाल और आर्यन चौधरी ने 1-1 सफलता हासिल की ।मैन ऑफ द मैच का ख़िताब कटिहार स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान सूरज शर्मा को उनके नाबाद शतक के लिए दिया गया


आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक जैसवाल और दीप शिखर ने निभाई! जबकि स्कोरर थे अंकित भास्कर .

कटिहार जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया के कल का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट अकादेमी बनाम सन्नी क्रिकेट अकादेमी के बिच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा.

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब