द्वितीय राज्यस्तरीय ट्रेडिशनल पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता गोपालगंज में शुरू,

Khelbihar.com

Patna:द्वितीय सीनियर फ्रीस्टाइल ट्रेडिशनल  कुश्ती प्रतियोगिता 2019का आयोजित दिनांक 21 दिसंबर को गोपालगंज के भोरे गांव में  आयोजित किया जा रहा है  इस प्रतियोगिता में वर्ष 2001 से  पहले  जन्म के पहलवान  भाग ले सकते हैं  इस 57,65,74,86,97,एवं125 kg वजन के पहलवान भाग ले सकते हैं।

राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन  आगरा उत्तर प्रदेश  में दिनांक  27 से 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी जिसका आयोजन भारतीय कुश्ती संघ के द्वारा ही किया जाएगा  दूसरी बार मिटटी कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है इससे गावं के मिटटी में खेलने वाले पहलवान आगे आयेगें सभी खिलाड़ी आयोजन सचिव गोपालगंज के राम पूजन साहनी से संपर्क कर सकते हैं राम पूजन साहनी के अनुसार प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई है खिलाड़ियों को रहने एवं खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है.

प्रतियोगिता का उद्घाटन रामसेवक सिंह मंत्री समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया जाएगा एवं मुख्य अतिथि के रूप में  बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष  श्री विशाल सिंह एवं  बिहार कोऑपरेटिव फेडरेशन के  चेयरमैन श्री विनय कुमार साही होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि बिहार कुछ संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह जिला परिषद अध्यक्ष  गोपालगंज मुकेश पांडे  इत्यादि कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे होंगे

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया