भागलपुर लीग:गौरव के नाबाद अर्दश्तक से नवीन क्रिकेट क्लब 3 विकेट से जीती।

Khelbihar.com

Bhaglpur:भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे जिला क्रिकेट सुपर लीग के मैच में मंगलवार को नवीन क्रिकेट क्लब ने भागलपुर क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

नवीन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भागलपुर क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 30 ओवर में 28.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रनों पर ऑल आउट हो गई। भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक आदित्य आनंद ने 23 रन बनाए। रितेश ने 16 रन, सचिन कुमार ने 14 रन बनाए। शेष सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में बिहारी ने 6 ओवर में 3 मैडम देकर 12 रन दिए और चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। विष्णु ने दो और विकास ने एक विकेट लिये।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवीन क्रिकेट क्लब की टीम ने 24 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जरूरी रन जुटा लिए और मैच को जीत लिया। नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में गौरव कुमार राज ने नाबाद 81 रनों की शानदार पारी खेली। गौरव ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक ने 4 ओवर में 12 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। बुधवार को बरहपुरा क्रिकेट क्लब और यूथ काॅर्नर के बीच मैच खेला जाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अंपायर की भूमिका सचिन कुमार और शुभम कुमार ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, संयोजक मो. फारूक आजम, बीसीसीआई कोच संजय कुमार, जगदीश शर्मा, बैद्यनाथ मिश्रा, गुड्डू पांडे, करुण सिंह चंदन झा राहुल यादव अमन आदि उपस्थित थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन