बिहार एथलेटिक एसोसिएशन की आम सभा बैठक सम्पन्न, आगामी 29 दिसम्बर से शुरू होगी प्रतियोगिता

Khelbihar.com

Patna: मंगलवार को बिहार एथलेटिक एसोसिएशन की आम सभा बैठक में दिनांक 29/12/ 2019 को ओपन बिहार क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2019 पटना में आयोजित की जाएगी यह प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग में संपन्न होगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस प्रतियोगिता में सभी जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे संघ के सचिव लियाकत जी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं मुंसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आना है इस चेन प्रतियोगिता के आधार पर54वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री बिहार टीम का चयन किया जाएगा जोकि तेलंगना राज्य के करीम नगर में 19 जनवरी 2020 बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब