अररिया लीग:-ब्रेजा ब्लास्टर ने कोसी स्पोर्ट्स फारबिसगंज को 54 रनों से हराया।

Khelbihar.com

Araria:अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वा जिला क्रिकेट लीग भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज दसवां मैच कोसी स्पोर्ट्स फारबिसगंज और ब्रेजा ब्लास्टरलास्टर अररिया के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया खराब मौसम होने की वजह से यह मैच 25- 25 ओवरों का खेला गया जिसमें टॉस जीतकर कोसी स्पोर्ट्स ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ब्रेजा ब्लास्टर ने 25 ओवर में 191 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए अपनी टीम के लिए खेलते हुए करण राय ने 40 रन जयलाल मुरमुर 27 अंशु कुमार 26 कप्तान विक्की कुमार ने 25 रन बनाए। कोशि स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए नेहाल अंसारी , राजा कुमार, गुड्डू पासवान ने दो-दो विकेट लिए


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोसी स्पोर्ट्स के बल्लेबाजों ने काफी धीमी शुरुआत की और अपनी टीम के लिए रन गति को तेज नहीं कर पाए जिनके कारण 25 ओवर में सात विकेट पर 137 रन ही बना पाई जिसमें सौरव कुमार 25 रन संतोष कुमार 24 रन सलीम अंसारी ने 21 रन बनाए। ब्रेजा ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए करण राय ने 3 विकेट सरवन कुमार ने 2 विकेट लिए। इस तरह ब्रेजा प्लास्टर की टीम ने 54 रनों से यह मैच जीत लिया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के सुनील कुमार और सुमित आनंद थे स्कोरिंग का कार्यभार अरमान ने संभाला इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, चेश एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, अशोक मिश्रा, तनवीर आलम, अनामी शंकर, अनिल राठौर, त्रिलोचन त्रिलोक, सुदर्शन झा, अभिषेक कुमार चंदन यादव, नियाज आदि मौजूद थे

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब