ईस्ट चम्पारण लीग:-ब्रावो क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 13 रन से पराजित किया।

Khelbihar.com

Motihari:स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर जिला क्रिकेट लीग मैच में ब्रावो क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 13 रन से हरा दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व.रविशंकर सहाय उर्फ धन्ना जी मेमोरियल क्रिकेट लीग में ब्रावो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए।ब्रावो के तरफ से चंद्रप्रकाश ने 28 गेंद में 40 और संदीप ने 23 गेंद में 34 रन का स्कोर बनाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल की टीम ने भी संघर्ष किया लेकिन बल्लेबाज प्रकाश के 56 और ललित के 26 रन के बावजूद भी निर्धारित ओवर तक पूरा खेलते हुए 159 रन के स्कोर तक ही पहुँच पाई और मैच को 13 रन से गवा दिया।ब्रावो के गेंदबाज चंद्रप्रकाश ने 3 और नीतीश ने 2 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्रावो के हरफनमौला खिलाड़ी चंद्रप्रकाश(40 रन और 3 विकेट) को जी के स्पोर्ट्स शॉप के तरफ से दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैच में स्टेट पैनल के मो कुदुस और डिस्ट्रिक्ट पैनल के हीरा कुमार ने अम्पायर की भूमिका निभाई।स्कोरर की भूमिका आशीष कुमार ने निभाया।

इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर गुलाब खान,खिलाड़ी प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडेय,क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी सह ब्रावो क्रिकेट क्लब के टीम मैनेजर शैलेंद्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,कुमार राज,संजीव कुमार, आनंद प्रताप सिंह,डॉ नवनीत कुमार, दिवाकर कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता