सीके नायडू ट्रॉफी : मेघालय के खिलाफ बिहार के सचिन व उत्कर्ष की शतकीय प्रहार,

Khelbihar.com

पटना। कप्तान सचिन कुमार सिंह (127 रन) और उत्कर्ष भास्कर (113 रन) की शतकीय पारी और उसके बाद विकाश झा(चार विकेट) और प्रशांत कुमार सिंह (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बिहार ने सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेघालय पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

पहली पारी के आधार पर बिहार ने 390 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में बिहार ने 489 रन बनाये हैं। मेघालय की पहली पारी 99 रनों पर सिमट गई और इस तरह बिहार पारी की जीत की ओर अग्रसर हो गया है।


राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन बिहार ने 5 विकेट पर 284 रन से आगे खेलना शुरू किया। पारी की शुरुआत सचिन कुमार सिंह और उत्कर्ष भास्कर ने की। सचिन कुमार सिंह 124 गेंद खेल कर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद सचिन कुमार सिंह ने अपने स्कोर में 27 रन ही जोड़ा था कि ईसी मोमिन ने उन्हें कैच आउट कर दिया।

सचिन ने 158 गेंदों में 17 चौका व 1 छक्का की मदद से 127 रन बनाये। इसी बीच उत्कर्ष भास्कर ने भी 188 गेंदों में 101 रन बना कर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद शब्बीर खान, सौरभ सिंह और विकास झा ने अच्छी बैटिंग की और टीम का स्कोर सभी विकेट 489 रन तक पहुंच गया। उत्कर्ष भास्कर ने 203 गेंदों में 16 चौका व 2 छक्का की मदद से 113 रन बनाये। शब्बीर खान ने नाबाद 17, सौरभ सिंह ने 12 और विकास झा ने 19 रन बनाये। मेघालय की ओर से ईसी मोमिन ने 106 रन देकर 6, लोकेश तुरहा ने 91 रन देकर को, वरवाह ने 69 रन देकर 1, अनीस चरक ने 125 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


अब बारी थी बिहार के गेंदबाजों की। बिहार के तेज गेंदबाजों प्रशांत कुमार सिंह और विकास झा ने अपना कहर दिखाया और मेघालय की टीम 42.1 ओवर में 99 रनों पर सिमट गई। बोनकम मारक ने 12, कप्तान रोहित साह ने 28, तिवारी ने 18, अनीस ने 22 रन बनाये। बिहार की ओर से विकास झा ने 14 रन देकर चार, प्रशांत कुमार सिंह ने 22 रन देकर 3, कप्तान सचिन कुमार सिंह ने 28 रन देकर 2 और शब्बीर खान ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को