बेगूसराय प्रीमीयर लीग का आगाज़ 2जनवरी से,ट्रॉफी का हुआ अनावरण

Khelbihar.com

Begusrai: बेगूसराय प्रीमीयर लीग ट्रॉफी का गांधी स्टेडियम में हुआ अनावरण! कुल 12 टीमें होंगे शामिल! ट्रॉफी का अनावरण बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत पासवान सचिव प्रदीप कुशवाहा कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार पप्पू सहित सभी 12 क्लब के टीमों के कप्तान ने किया अनावरण!


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ भोला प्रसाद सिंह एवं बेगूसराय के खेल हस्तियों में सुमार मनी कुमार सिंह की स्मृति में बेगूसराय प्रीमियर लीग का आयोजन इस वर्ष भी होना तय हुआ है । आईपीएल की तर्ज पर इस वर्ष भी इस बेगूसराय प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ 2 जनवरी से होगा होगा .

जिसके मुख्य उद्घाटन कर्ता बेगूसराय के सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह करेंगे बेगूसराय प्रीमियर लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने कहा कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी टूर्नामेंट के सारे मैच नॉक आउट खेले जाएंगे उपाध्यक्ष राजीव कुमार प्रदीप ने कहा कि यह टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर खेला जाएगा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सभी खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में खेलेंगे और व्हाइट गेंद से सभी मैच खेले जाएंगे इस बेगूसराय प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है बेगूसराय चैलेंजर्स, रिफाइनरी रॉयल्स, बलिया वारियर्स, बेगूसराय कैपिटल्स, बरौनी सुपर किंग्स, तेघड़ा चार्जर्स, नागदह नाइट राइडर्स किंग, किंग्स एलेवन नौला,बी पी लायंस, रॉयल चैलेंजर्स लोहिया नगर,बीहट ब्लास्टर्स, कचहरी टाइगर शामिल है सभी टीमों का नाम आईपीएल के तर्ज पर रखा गया है या मुकाबला आईपीएल के तर्ज पर ही खेला जाएगा .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर बेगूसराय जिला के कृष्ण के कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान सचिव राजीव कुमार प्रदीप उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार पप्पू संयुक्त सचिव धीरज कुमार बीपीएल के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार सदस्य मोहम्मद जीशान आशीष कुमार निक्कू जहीर खान एवं भाग लेने वाले टीम के कप्तान सरवन अर्क भारत कुमार प्रेम रंजन पाठक अनुराग कुमार सुमित कुमार अजीत कुमार सोनू कुमार भानु कुमार रूपेश कुमार अभिषेक कुमार निधि कुमार मोहम्मद अजहर विनीत कुमार संजीव रंजन सनोज मैकगिल मोहम्मद इमरान मोहम्मद जावेद सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे!


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन