लखीसराय लीग:-आरसीसी रामगढ़ ने आरसीसी रामनगर को 69 रनो से पराजित किया

Khelbihar.com

Lakhisrai:लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग का 15वा मैच आरसीसी रामगढ़ और आरसीसी रामनगर के बीच खेला गया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में आरसीसी रामगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

रामगढ़ की टीम ने 30 ओवर में 217रन 05 विकेट खोकर बनाई। आरसीसी रामगढ़ की और से सुभम कुमार ने 70 बॉल खेलकर 76 रन बनाए जिसमे 14 चौका सामिल था और रुद्र कुमार ने 70 बॉल खेलकर 50 रन बनाए जिसमे 05 चौका और 01 छक्का सामिल था और अभिषेक(1st) 10 बॉल खेलकर 19 रन बनाए जिसमे 04 चौका सामिल था। और आरसीसी रामनगर को 218 रनो का लक्ष्य मिला


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आरसीसी रामनगर की और से गेंदबाज़ी करते हुए पवन कुमार ने 06 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट लिए और सूरज कुमार 06 ओवर में 47 रन देकर 01 विकेट लिए और विवेक पटेल ने 01 ओवर में 12 रन देकर 01 विकेट लिए ।

आरसीसी रामनगर की टीम बल्लेवाजी करने उतरी 25.3 ओवर में 148 रनो पे सिमट गई। और आरसीसी रामगढ़ ने आरसीसी रामनगर को 69 रनो से पराजित किया।आरसीसी रामनगर की और से विवेक पटेल ने 56 बॉल खेलकर 47 रन बनाए जिसमे 08 चौका सामिल था। और राजकिशोर सिंह ने 39 बॉल खेलकर 39रन बनाए जिसमे 04 चौका और 03 छक्का सामिल था .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आररसीसी रामगढ़ की और से अभिषेक(1st) ने 06 ओवर में 02 मेडन 27 रन देकर 04 विकेट लिए और सिद्धान्त सिंह ने 05.3 ओवर में 01 मेडन 16 रन देकर 01 विकेट लिए और अविनाश राज ने 04 ओवर में 23 रन देकर 01 विकेट लिए इस मैच के मैन आफ द मैच अभिषेक (1st) को दिया गया। और इस मैच के निर्णायक अमर सिंह और कन्हैया और स्कोरर अमन और रवि की अहम भूमिका रही।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत