पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज़,विद्यार्थी एसी जीती।

Khelbihar.com

Patna: पटना जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत आज 31 दिसंबर से हो गई है, इस लीग के लिए पटना के खिलाड़ियों को लम्बा इंतजार करना पड़ गया ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल लीग नही हुई थी जिससे खिलाड़ी काफी परेशान थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पटना जिला क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व रणजी खिलाड़ी विष्णु शंकर एवं अन्य अतिथियों ने किया।

उद्धघाटन मुकाबला विद्यार्थी ए सी और वेस्टर्न सी सी के बीच खेला गया जिसमें विद्यार्थी ए सी की शानदार 61 रनों से जीत हुई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्यार्थी ए सी ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 253 रन बनाए जिसमे मानस 95 रन , राहुल 51 रन , रितिक 40 रन,एकांत 12 रन बनाये।गेंदबाजी में अनुज 2/38, गौरव 1/32, आदित्य1/29 विकेट मिला।

जबाब में वेस्टर्न सीसी की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन, अनुज 49 रन प्रियांशु 42 रन,रोहित 26 रन, अमित 17 रन, आदित्य 17 रन बनाये।गेंदबाजी में सत्यजीत 2/41, शिव 2/24, आयूष 1/32 विकेट मिला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर एलपी वर्मा, निखिलेश रंजन, तरूण कुमार, संतोष झा, शैलेन्द्र दीक्षित, नवीन जमुआर, संजय कुमार सिंह, रंजीत, ललन सहाय, सुनील कुमार, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार सिन्हा, नीरज, कृष्णा गोपाल, चन्द्रशेखर कुमार, रणजीत बादल, विनोद कुमार, प्रियांशु एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,