BPL:-बरौनी सुपर किंग्स ने बलिया वारियर्स को 5 विकेट से हराया

Khelbihar.com

Begusrai:स्मृति शेष डॉ भोला प्रसाद सिंह एवं मणि कुमार सिंह के स्मृति में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में बरौनी सुपर किंग्स ने बलिया वारियर्स को 5 विकेट से हराया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस जीतकर पहले उतरी बलिया वारियर्स की पूरी टीम 80 रनों पर ढेर हो गई बलिया वारियर्स की ओर से सर्वाधिक रन अमित राधे ने 24 और रवि ने 20 रन का योगदान दिया। जबकि बलिया वारियर्स के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। बरौनी सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए निधि ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके वही इस्लाम ने दो ओवर में 1 रन देकर तीन विकेट झटके।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में उतरी बरौनी सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया बरौनी सुपर किंग्स की ओर से राहुल कुमार ने 36 रन और मृत्युंजय कुमार ने 20 रन का योगदान दिया बलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट मोहम्मद अजहर ने तीन विकेट और सुमित ने दो विकेट झटके शानदार बल्लेबाजी के लिए राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निरंजन सिंह सुमित सनी बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान बेगूसराय क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश सोनू कुमार प्रेम रंजन पाठक के द्वारा दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैच के मुख्य एंपायर सुधीर गुप्ता कंचन कुमार थे स्कोरर सिद्धार्थ कुमार थे उद्घोषक मोहम्मद जावेद और मो दानिश थे मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कल का मैच बेगूसराय कैपिटल्स बनाम कचहरी तस्कर के बीच के खेला जायेगा

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब