कूच बिहार ट्रॉफी:-पहले दिन पीयूष का अर्दश्तक पर बिहार की टीम 195 पर 6 विकेट,

Khelbihar.com

पटना। सरमन निगरोध (44 रन) और पीयूष कुमार सिंह (73 रन) की सुझबूझ भरी पारी की बदौलत बिहार के कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेघालय के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 195 रन बना लिये हैं। कप्तान सूरज राठौर 10 और सूरज कश्यप 8 रन बना कर खेल रहे हैं।

तेजपुर (असम) के असम वैली स्कूल ग्राउंड पर शनिवार से शुरू इस मैच में मेघालय ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बिहार की पारी की शुरुआत सरमन निगरोध और पीयूष कुमार सिंह ने की। पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाली इस जोड़ी ने इस मैच में संभल कर खेला और 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बिहार ने 45.6 ओवर में 100 रन का स्कोर पार किया। इस बीच पीयूष कुमार सिंह ने 122 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस जमी जोड़ी को तोड़ा मेघालय के दिव्यांश राजपूत ने। दिव्यांश ने सरमन निगरोध को 44 के स्कोर पर बोल्ड आउट कर मेघालय को पहली सफलता दिलाई। सरमन ने 184 गेंद में पांच चौकों व 1 छक्का की मदद से 44 रन बनाये। इस जोड़ी के टूटते ही बिहार की पारी लड़खड़ा गई। इसी ओवर में इसी स्कोर पर दिव्यांश राजपूत ने बिहार को दो और बड़े झटके दे दिये। पहले मैच में 49 रनों की पारी खेलने वाले रितिक राजेश और शतक जमाने वाले आकाश राज को दिव्यांश ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। इस समय टीम का स्कोर 123 रन था। इन झटकों से बिहार अभी उबर भी नहीं पाया था कि अपने अगले ओवर (57.3 ओवर) में दिव्यांश ने पीयूष कुमार सिंह को पगबाधा आउट कर दिया। पीयूष कुमार सिंह ने 152 गेंदों में 11 चौकों व 1 छक्का की मदद से 73 रन बनाये।

इसके बाद बिहार की ढहती पारी को संभाला निशित कुमार और शशांक उपाध्याय ने। इन दोनों ने विकेट पर जम कर धीरे-धीरे रन बनाने शुरू किया और पहले दिन स्कोर 195 रन तक पहुंचया। निशित कुमार ने 94 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 26 और शशांक उपाध्याय ने 65 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाये। मेघालय की ओर से दिव्यांश राजपूत ने 28 रन देकर चार, आर्यन ने 64 रन देकर 1, अरोन नॉनगुरम ने 21 रन देकर एक विकेट चटकाये।

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता