सीके नायडू क्रिकेट : बिहार बनाम मणिपुर मैच में विकेटों का पतझड़,दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे.

Khelbihar.com

पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में विकेटों का पतझड़ रहा। पहली पारी में 48 रनों पर मेजबान टीम को आउट करने वाली मणिपुर की टीम पहली पारी में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे।

मणिपुर ने दूसरी पारी में मेजबान बिहार के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने पांच विकेट पर 87 रन बना लिये हैं। उत्कर्ष भास्कर 7 और सचिन कुमार सिंह 4 रन बना कर खेल रहे हैं।

दूसरे दिन मणिपुर ने बिना नुकसान के 2 रन से आगे खेलना शुरू किया और 54.4 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। रोनाल्ड एम ने 11, जॉनसन ने 16, नितेश ने 23, किशन ने 11, विकास सिंह ने 33 रन बनाये। विकास झा ने 32 रन देकर 5, सचिन कुमार सिंह ने 40 रन देकर 1, प्रशांत कुमार सिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाये.

बिहार की दूसरी पारी में पहली पारी की अपेक्षा शुरुआत ठीक रही। शुरु के तीन बल्लेबाजों के कुछ अच्छा खेला पर उसके बाद पारी लड़खड़ा गई और 35 ओवर में पांच विकेट पर 87 रन बना लिये हैं। विपिन सौरभ ने 27, सूरज शर्मा ने 11, शकीबुल गणि ने 34 रन बनाये। हर्ष राज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। विभूति भास्कर ने 3 रन बनाये। रंजन ने 22 रन देकर 1, किशन ने 20 रन देकर दो, डेनिन से 14 रन देकर 1, नितेश ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया