कैमूर लीग-जूनियर विनर की चिल्ड्रंस एकेडमी पर एकतरफा जीत।

Khelbihar.com

Kaimur: जिले के तत्वधान में चल रहे जूनियर डिवीजन लीग मैच में आज का मैच जूनियर विनर सी सी,मोहनियां और चिल्ड्रंस एकेडमी केयर जोन सी सी के बीच खेला गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस जीत कर के मोहनियां ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला सही भी साबित हुआ और निर्धारित 30 ओवरों में 3 विकेट खो कर अजित के शानदार 83 रनों तथा अयुशाकं के 63 तथा अंशुल के 28 रनों के बदौलत 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।चिल्ड्रंस एकेडमी के तरफ से प्रदीप,मनीष,जैफी, ने 1-1 विकेट लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिल्ड्रंस एकेडमी शुरू से ही विशाल स्कोर के दबाव में खेलती दिख रही थी और 30 ओवर में मात्र 118 रन ही बना पाई। चिल्ड्रंस एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी में एकमात्र जाहिद ने संघर्ष करते हुए दहाई का स्कोर 55 रन बनाया। मोहनीया के तरफ से गेंदबाजी में अक्षय ने 3 विकेट तथा. संदीप,अमरकांत,शाहनवाज, अयुषांक ने 1-1 विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी अजित राज को 88 रनों के शानदार पारी के लिए मोहनियां के वरीय खिलाड़ी अभय कुमार रिंकू द्वारा दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


मैच में अंपायरिंग मनीष सिंह और विशु तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।इस दौरान मैदान में अजय सिंह,प्रमोद कुमार सरजी,शिवम सिंह, गुपिल समेत सैकड़ों दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए।

कल का मैच साईं भारती सी सी,मोहनियां तथा भारती स्पोर्ट्स एकेडमी,मोहनियां के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा।इस खबर की सूचना मीडिया प्रभारी राशिद रौशन ने दी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन