इंटरनेशनल महिला T-20 चतु:कोणीय सीरिज : 14 और 15 को उर्जा स्टेडियम में मिलेगा मुफ्त टिकट .

Khelbihar.com

Patna:उर्जा स्टेडियम में आयोजित, बीसीसीआई की महिलाओं की चतु:कोणीय T-20 श्रृंखला में दर्शकों के लिए मुफ्त टिकट वितरित किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए बैहर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बताया की 14 जनवरी के दिन के 2 बजे से 5 बजे तक और 15 जनवरी को 10 बजे सुबह से 2 बजे दिन तक मुफ्त टिकट वितरित किया जायेगा. यह टिकट पहले आओ –पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जाना है . सचिव श्री कुमार ने बताया की सभी मैच के लिए अलग अलग टिकट दिए जा रहे है. मैच में विदेशी टीमों के सुरक्षा के लिए प्रशाशन के सहयोग की सराहना करते हुए सचिव ने कहा की मैच देखने आने वाले दर्शकों से अपील होगी की मैदान के भीतर किसी भी प्रकार का कोई बैग, पानी का बोतल आदि लेकर नहीं आयें.

सचिव श्री कुमार ने बताया की बांग्लादेश की टीम 14 जनवरी को स्पाइस जेट की कोलकाता से पटना आनेवाली  7.55 PM की फ्लाइट से और थाईलैंड की टीम इंडिगो की कोलकाता से पटना आनेवाली 2.55 PM की फ्लाइट से पटना पहुँच रही है.

इंडिया ए टीम इस प्रकार है :

1.       प्रिया पुनिया 2. जिन्शी जार्ज 3. माधुरी मेहता 4. श्रेय परब 5. सुश्री दिब्यदर्शनी 6. कोमल ज़न्जाद 7. हरलीन देओल 8. मेघना सिंह 9. निकिता चौहान 10. भारती फूलमाली 11. आर कल्पना 12. राशि कनोजिया 13. रेणुका सिंह 14. जसिया अख्तर 15. मनाली धक्षिनी (कप्तान)

इंडिया बी की टीम इस प्रकार है:

1.       स्नेह राणा (कप्तान ) 2.. यश्तिका भाटिया 3. शिवाली शिंदे 4. एस मेघना 5. तेजल हसब्निस  6. ब्रुशाली भगत 7. मीनू मानी 8. मोनिका पटेल 9. श्रेयोशी एच 10. अंजली सरवानी 11. शिमरण दिल बहादुर 12. तनूजा कँवर 13. कषमा सिंह 14. नुपुर कोहले 15. तनुश्री सरकार

बंगलादेश टीम इस प्रकार है :

1.       सलमा खातून (कप्तान)  2. आयशा रहमान 3. मुर्शिदा खातून 4. संजीदा इस्लाम 5. निगर सुल्तान 6. फरगाना हक़ 7. लता मंडल 8. ऋतू मौनी 9. शैला शर्मीन 10. शशीमा सुल्तान 11. फाहिमा खातून 12. जहानारा आलम 13. नाहिदा अख्तर 14. खदीजा टूल कुबरा 15. पन्ना घोष 16. आजमीन 17. रविया 18. शोभना

थाईलैंड टीम इस प्रकार है :

1.       सोनारिन टिप्पोच (कप्तान) 2. नताया बोचाथेम 3. फंनिता माया 4. टी पुथावोंग 5. आर पडूनग्लेर्द 6. सुवानन खियातो 7. चनिदा सुथिरुंग 8. वोंगापाला एन 9. नाथेकन चंथेम 10. ओंनिचा 11. रोसेनानी खानों 12. नानापट खोंचारो एन्कइए 13. सुलिपोर्ण लओमी 14. सोराया लाथेत15. नारूइओल चिवा

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,