आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए वर्धमान क्रिकेट एकेडमी में निःशुल्क नामांकन

Khelbihar.com

Pawapuri: बिहार के पावापुरी में एक नई क्रिकेट एकेडमी खुली है जिसका उद्घाटन जल्द होने वाला है तथा इसमें खिलाड़ियों का नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जिला व राज्य के खिलाड़ियों को वेहतर सुविधा बाले क्रिकेट एकेडमी व खेल के लिए वेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से वर्द्धमान महावीर क्रिकेट एकेडमी नालंदा जिले ने खोली गई है।

वर्धमान महावीर कॉलेज के प्राचार्य चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि जो प्रतिभावान खिलाड़ी जो आर्थिक रूप से कमजोर है उसका नामांकन निशुल्क होगा।

सुविधा जो उपलब्ध होंगे:-दो फुल टर्फ विकेट, तीन टर्फ प्रैक्टिस के लिए,दो सीमेंट पिच ,फ़िटनेस ट्रेनिंग,वीडियो एनालिसिस, स्मार्ट क्लास। ज्यादा जानकारी के लिए एकेडमी से संपर्क करे:-9122777765

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक