फैज मेमोरियल टूर्नामेंट:-मुजफ्फरपुर ने दानापुर रेलवे को पराजित कर सेमीफाइनल में

Khelbihar.com

Patna: 14फैज मेमोरियल प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथागक हर्षवर्धन ने तथा राहुल आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट करके किया ‌।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के मैच में दानापुर रेलवे ने टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया मुजफ्फरपुर की टीम निर्धारित 30 ओवर में 170 रन का स्कोर बनाया।जिसमें यश मेहता ने सर्वाधिक 60 रन,अमरेंद्र ने 49,चिरंजीवी ने 24,आलोक ने 15 रनों का स्कोर मुख्य रूप से किया दानापुर की तरफ से गौरव ने 20जबकि आनंद राहुल और चंदन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।इस प्रकार मुजफ्फरपुर के सिर्फ 5 विकेट गिरे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसके जवाब में दानापुर रेलवे की टीम के बल्लेबाजों ने मुजफ्फरपुर की गेंदबाजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। क्योंकि पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।5 रन के स्कोर पर लगातार 3 विकेट गिरे।2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके जिसमें आनंद प्रताप ने सर्वाधिक 15 रन तथा हृदयानंद 10 रन का स्कोर बनाया दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये।मुजफ्फरपुर की तरफ से तुषार ने 3 रंजन एवं मयंक में 2,2 तथा अमरिंदर आशीष एवं यश ने 1,1 विकेट प्राप्त किया।इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम ने मैच 111 रन के विशाल अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैच के दौरान डॉ तनवीर फरीदी, टुनटुन त्रिवेदी,नरेंद्र ओझा नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह,आनंद पांडे,रिंकू पांडे,राजीव कुमार सिंह,अरविंद कुमार चौबे, ओम जी यादव,जुनेद आलम, गणेश वर्णवाल,नियमतुल्ला फरीदी,फंसीह आलम, फरह अंसारी,पंकज वर्मा,राजेश यादव, मनीष कुमार इत्यादि के अलावे हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

आज के मैच के अंपायर सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे। जबकि स्कोरर आफताब आलम कमेंटेटर विक्की जयसवाल, इमरान फरीदी एवं जितेंद्र प्रसाद थे।कल का मैच सेमीफाइनल मुजफ्फरपुर बनाम फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत

भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का खिताब ए.सी.सी. जगदीशपुर ने जीता |