मुजफ्फरपुर:-परितोष व अमन ने थामा एसओसी का आक्रमण, बबलू इलेवन विजयी

khelbihar.com

मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर. जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को वर्ष 2017 की रनर अप बबलू इलेवन कमजोर समझे जाने वाली एसओसी के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बची.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जीत के लिए 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के छह बल्लेबाजों को एसओसी के गेंदबाजों ने महज 78 रनों तक पवेलियन लौटा दिया था. ऐसे समय में अनुभवी पारितोष व अमन प्रसाद ने मोरचा संभाला. दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिये नाबाद 36 रन जोड़ कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. पारितोष ने 34 गेंदों में 22 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसमें एक छक्का शामिल था. अमन प्रसाद ने 14 रनों का योगदान दिया. एसओसी की ओर से निखिल ने 2 व अभिनव, अनीश, दीपक, लवण्य ने एक-एक विकेट लिये.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में एसओसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पर, टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. मैच की दूसरी ही गेंद पर अन्नुप्रकाश ने सचिन राज को मेराज के हाथों कैच करा कर पहला झटका दिया. चौथे ओवर में पारितोष ने लवण्य के रूप में दूसरा झटका दिया. एक समय टीम 35 रन तक चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

तब, पांचवें विकेट के लिए जुबेर (35) व आदित्य (24) ने 48 रन जोड़ कर टीम को संभालने की कोशिश की. पर, एसओसी की पारी 25.3 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गयी. बबलू इलेवन की ओर से कुंदन, अमन व रवि शंकर ने 2-2 विकेट लिए. पारितोष व अन्नुप्रकाश को 1-1 विकेट मिला. बबलू इलेवन के पारितोष व एसओसी के जुबेर को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया.

कल का मैच : बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी बनाम पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,