सहरसा लीग:-क्लब ऑफ एलेवन स्टार ने एन आईसीसी को 11 रनों से हराया।

Khelbihar.Com

Saharsa:सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का आज का मैच क्लब ऑफ एलेवन स्टार,मुरादपुर एवं एन आई सी सी सिटानाबाद के बीच खेला गया।

क्लब ऑफ एलेवन स्टार के कप्तान कुणाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए सन्नी के 63 रन (60 बॉल),युगेश के 21 रन (18 बॉल),श्रवण के 21 रन(24 बॉल),दिवाकर के 15 रन (20 बॉल),अभिनव के 10 रन(11 बॉल) की सहायता से 30.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 169 रन बनाया जिसके जवाब में एन आई सी सिटानाबाद ने 33 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर इमरान के 40 रन(60 बॉल),तौसीफ के नाबाद 33 रन(30 बॉल),आशीष के 26 रन(21 बॉल),हिमांशु के 14 रन(18 बॉल) की सहायता से 158 रन ही बना सकी।

इसप्रकार क्लब ऑफ एलेवन स्टार मुरादपुर ने एन आई सी सिटानाबाद को 12 रनों से पराजित किया।क्लब ऑफ एलेवन स्टार की ओर से कुणाल ने 7 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट,मुकेश ने 7 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट,नवीन ने 7 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट,सन्नी ने 6 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट,श्रवण ने 6 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक बिश्वनाथ कुमार एवं गौरव तथा स्कोरर दीपक थे।


आज के मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार ,पीयूष कुमार सिंह,पंकज कुमार ठाकुर,असफहान खान,निलेन्दु झा,नसीम आलम,फूल इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में रोहित,राजहंस,विनीत,अनंत,अमित,विक्रम,रौशन,शारिक,नीतीश,केशव,रितुराज,सोनू,प्रवेश,पुरुष्कर, राजीव,आयुष,अंशु,मोहित,सनोज,शुभम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पटना जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 मई को

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें