वॉलीबॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग जबकि फुटबॉल में कंप्यूटर साइंस विभाग बना विजेता

khelbihar.com

एनआईटी पटना में आयोजित इंटरामुरल स्पोर्ट्स के तहत कैरम का आयोजन किया गया जिसका विजेता निम्नलिखित है:-

वर्ग एकल विभाग

प्रथम स्थान पर कंप्यूटर साइंस विभाग के आयुष गुप्ता रहे दूसरे स्थान पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अनूप कुमार रहे जबकि तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के अंकित राज रहे


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पुरुष डबल्स खिताब

प्रथम स्थान पर इलेक्ट्रिकल के अंकित राज एवं मैकेनिकल के प्रमोद कुमार हेंब्रम रहे
दूसरे स्थान पर आर्किटेक्चर विभाग के फिर्दोष अलम और इकबाल वक्त रहे
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रशांत नायक और फनींद्र रेड्डी रहे

Mixed double विभाग

प्रथम स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रशांत नायक और सुरभि भारती रही
दूसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के ऋषिकेश कुमार मौर्य और कंप्यूटर साइंस विभाग के निधि मुद्गल रही
जबकि तीसरे भी स्थान पर इलेक्ट्रिकल के निरंजन और आरुषि अरोरा रहा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एनआईटी पटना में आयोजित इंटरामुरल स्पोर्ट्स के तहत चैस का आयोजन किया गया जिसका रिजल्ट निम्नलिखित है:-

क्लासिक पुरुष वर्ग

प्रथम विजेता मैकेनिकल के सुरेन महापात्रा
दूसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के अभिजीत तथागत एवं
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के सोनू कुमार।

क्लासिक महिला वर्ग

प्रथम स्थान पर मैकेनिकल विभाग के आदित्य श्रीवास्तव
दूसरे स्थान पर कंप्यूटर साइंस विभाग के अपर्णा जूही एवं
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के एन सी मनसा


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बग हाउस वर्ग

प्रथम स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के अभिजीत तथागत और दीपक कुमार की जोड़ी रहा
दूसरे स्थान पर मैकेनिकल विभाग के श्रेयन महापात्रा और आदित्य श्रीवास्तव की जोड़ी रही
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के आदर्श कुमार और सोनू कुमार के जोड़ी रहे।

एनआईटी पटना में चल रहे इंटरामुरल के तहत फुटबॉल का फाइनल मुकाबला कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के बीच खेला गया इस मुकाबले को कंप्यूटर साइंस विभाग ने 20 के अंतर से जीत लिया कंप्यूटर साइंस विभाग के तरफ से सुशील और सिद्धार्थ ने एक-एक गोल किए। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड कंप्यूटर साइंस विभाग के सुशील को मिला…


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एनआईटी पटना में चल रहे इंटरामुरल के तहत वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन और सिविल विभाग के बीच खेला गया जिसका प्रथम सेट सिविल ने 25-20 से जीत, दूसरा सेट सिविल ने 27-25 से जीता, तीसरा सेट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 25-21 के अंतर से जीता चौथा सेट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 25-10 के अंतर से जीता एवं पांचवा सेट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 16-14 से जीत लिया। अंततः यह मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 3-2 सेट से जीत लिया… प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के सोहेल पासा को मिला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मौके पर एनआईटी पटना के छात्र गतिविधि सह खेलकूद अधिकारी अरिजीत पुटाटुंडा ,एनआईटी पटना के काउंसिल के सपोर्ट सेक्रेटरी राजवीर चौहान और पुष्पा, मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार, सुधांशु कुमार, राहुल कुमार, क्रिकेट कोच मोनू रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता